कोटा में पेट्रोल 112 और डीजल 103 रुपये लीटर के पास पहुंचा

0
336

नई दिल्ली/ कोटा। बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने वाहन चालकों की नींद उड़ा रखी है। दशहरे के दिन भी पेट्रोलियम कंपनियों ने दोनों ईंधनों के दाम में प्रति लीटर 35-35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की है। इसके बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 117.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे बढ़कर 107.9 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 111.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे बढ़कर 102.91 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 105.14 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

राजस्थान में 15 दिनों में पेट्रोल 3.65 रुपये महंगा हुआ
पिछले 15 दिनों में राजस्थान में पेट्रोल 3.65 रुपये और डीजल 4.32 रुपये प्रतिल लीटर महंगा हो चुका है। अगर राजस्थान सरकार उपभोक्ताओं को राहत देना चाहे तो वैट की दरें कम कर सकती है।

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली105.1493.87
मुंबई111.09101.78
चेन्नई 102.4098.26
कोलकाता105.7696.98
भोपाल113.73103.03
श्रीगंगानगर117.13 107.9
कोटा111.71 102.91

कच्चे तेल की कीमत 84.00 डॉलर प्रति बैरल
भारत ही दुनिया भर में इस समय कोयले की सप्लाई टाइट है। ऐसे में अल्टरनेटिव फ्यूल के रूप में क्रूड का उपयोग बढ़ गया है। नेचुरल गैस की सप्लाई पहले से ही कम थी। तभी तो कल भी कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) एक फीसदी से भी ज्यादा चढ़ा। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) बुधवार के मुकाबले 0.82 डॉलर चढ़ कर 84.00 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) में भी 0.87 डॉलर की तेजी दिखी। कारोबार बंद होते समय यह 81.31 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।