कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन पर धारीवाल और राठौड़ में छिड़ी जंग

0
113

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के सभापति राजेंद्र पारीक ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पास कराया। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस बात का विरोध किया कि आखिर आज ही कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को प्रस्तुत क्यों किया जा रहा है। राठौड़ बोले- सरकार जल्दबाजी में कई बिल लाकर पास कराना चाहती है।

इसका जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा कि यह पहला मौका नहीं है। भाजपा के शासनकाल में भी इसी तरह सदन में कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन प्रस्तुत होते रहे हैं।

सदन में ये बिल पेश करेगी सरकार
कार्य सलाहकार समिति की बैठक में तय किया गया कि विधानसभा में राजस्थान मृतक शरीर का सम्मान विधेयक 2023, राजस्थान सिनेमा विनियम विधेयक 2023, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023, मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2023, राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक 2023, राजस्थान आईएलडी कौशल विकास विश्वविद्यालय जयपुर नाम संशोधन विधेयक 2023 प्रस्तुत किए जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने ये बिल विधानसभा में प्रस्तुत कर दिए। अब सरकार इन सभी विधेयकों को 21 जुलाई तक सदन में पास करवाने की तैयारी में जुट गई है।