कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स 1265 और निफ्टी 354 अंक उछल कर बंद

959

मुंबई। सप्ताह में कारोबार के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 677.23 अंक ऊपर और निफ्टी 224.30 पॉइंट ऊपर खुले। ट्रेडिंग के दौरान बाजार 1300 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक या 4.23% ऊपर 31,159.62 पर और निफ्टी 354.00 पॉइंट या 4.00% ऊपर 9,102.75 का कारोबार किया। इससे पहले बुधवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स 173.25 अंक नीचे 29,893.96 पर और निफ्टी 43.45 पॉइंट नीचे 8,748.75 पर बंद हुए थे। बता दें कि इस सप्ताह ट्रेडिंग का आज आखिरी दिन था। शुक्रवार, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। वहीं, शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

बाजार में बढ़त के मुख्य कारण
रूस द्वारा तेल उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। रूस ने कहा है कि वह ऊर्जा बाजार में तेजी लाने के लिए प्रमुख उत्पादक देशों की बैठक से पहले उत्पादन में कटौती के लिए तैयार है। इस दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.6 फीसदी बढ़कर 26.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.7 फीसदी चढ़कर 33.73 डॉलर पर पहुंच गया।
अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट अपने चरम पर है और आगे स्थितियों में सुधार होगा। हांगकांग, सियोल और सिंगापुर में एक प्रतिशत से अधिक और सिडनी में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

बीएसई ऑटो सेक्टर के शेयरों में 14% तक की बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
टाटा मोटर्स9.76%
मारुति11.13%
हीरो मोटोकॉर्प9.33%
मदरसन सुमी सिस्टम14.96%
अपोलो टायर्स7.37%
बजाज ऑटो9.19%
महिंद्रा एंड महिंद्रा11.16%
कमिंस इंडिया8.32%
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज6.89%

डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे मजबूत
भारतीय रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त के साथ 76.11 के स्तर पर जा पहुंचा। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से स्थानीय मु्द्रा को मजबूती मिली, जबकि कोरोना वायरस महामारी को लेकर आशंकाएं अभी भी बनी हुई हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.11 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 23 पैसे की मजबूती दर्शाता है।