कर्मयोगी सेवा संस्थान ने 112 संस्थाओं को किया हाड़ौती गौरव से अलंकृत

140

कोटा। कर्मयोगी सेवा संस्थान के संयोजन में रविवार को दांडी यात्रा शुभारंभ दिवस के अवसर पर उमरावमल पुरोहित सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान हाड़ौती संभाग के 112 समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। संस्था प्रधानों को हाडोती गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम में एएसपी चंद्रसिंह, डीसीएम वाइस प्रेसिडेंट शिव कुमार, डॉ आरसी साहनी, अंबावर्ली सेवा संस्थान से गुरुनाम सिंह, अरुण भार्गव, पंकज शर्मा, यज्ञदत्त हाड़ा, ब्रम्हा कुमारी से उर्मिला बहन, कोटा उत्तर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, हेमंत सिंह, लक्ष्मीनारायण गर्ग, बसंत भरावा, इंतकाल इंतजाम या कमेटी अध्यक्ष गुड्डू भाई वारसी, संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी, संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी मंच पर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजाराम जैन कर्मयोगी ने कहा कि विश्व इतिहास में 12 मार्च का अपना ही एक खास महत्व है। आज 12 मार्च 1930 के दिन महात्मा गांधी ने अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा शुरू की थी।दांडी यात्रा आज भी बलिदान का महत्व सिखाती है। इससे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है।

इस दौरान प्रमुख रूप से पेंशनर समाज बूंदी, सुदामा सेवा संस्थान, मधु स्मृति महिला एवं बाल कल्याण उत्थान संस्थान, फोर व्हील क्लब कोटा, कोटा डेवलपमेंट फोरम, सिंधु चिकित्सालय कोटा, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन, द वुमन हेल्पलाइन, जय माता मानव कल्याण समिति, राजस्थान अनुसूचित जाति महिला एवं शिशु विकास समिति, उत्कृष्ट संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा समूह, यूथ एक्शन फॉर सोसायटी, दिव्यांग क्रिकेट टीम कोटा, भारतीय दिव्यांग सेवा परिषद, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल, प्रेरणा जन कल्याण संस्थान झालावाड़, महिला स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान, पर्यावरण मित्र एवं शिक्षा विधि, ऑल इंडिया यूरोपैथी नेचुरलपैथी एसोसिएशन, भारत माता सेवा समिति, भदाना हाउसिंग सोसायटी, महिला सेवा भावी संस्था, कोटा मां भारती शिक्षा समिति, कोटा वेलफेयर सोसाइटी, बाल विकास समिति, लायंस क्लब कोटा, जल बिरादरी कोटा, बाल विकास केंद्र कोटा, आई बैंक सोसाइटी, कैंसर उपचार एवं जागरूकता समिति, वरिष्ठ जन कल्याण समिति, संवेदना रिसर्च फाउंडेशन, अंबालवी सेवा संस्थान, गायत्री परिवार ट्रस्ट, पंजाबी सेवा संस्थान, गीतांजलि महिला मंडल, गौरक्षा दल, विराट बजरंग दल, वाणी युवा मंडल संस्थान सोगरिया सहित 112 समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।