ऑफर्स के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Oppo K3 की सेल आज

0
1134

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो का पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन Oppo K3 खरीदने का आज आपके पास अच्छा मौका है। आज दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ऐमजॉन पर इस डिवाइस की सेल है।

भारत में दो हफ्ते पहले लॉन्च हुए इस फोन में फुल एचडी+ स्क्रीन, ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और ड्यूल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Oppo K3 में यूजर्स 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के अलावा 3,765mAh की बैटरी मिल जाती है। सेल में डिवाइस पर कई डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

कीमत और ऑफर्स
भारत में Oppo K3 की शुरुआती कीमत 16,990 रुपये है। यह डिवाइस के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत है। वहीं, Oppo K3 का 8GB वेरियंट 19,990 रुपये में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन अरौरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

बात करें ऑफर्स की तो ऐमजॉन-पे से पेमेंट करने पर बायर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह एक्सिस बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो Oppo K3 की खरीद पर 7,050 रुपये के वाउचर दे रहा है। ये वाउचर जियो यूजर्स को MyJio ऐप में मिलेंगे। इतना ही नहीं, यह फोन खरीदने पर 5,000 का डिस्काउंट लेंसकार्ट पर और 12,000 रुपये का डिस्काउंट OYO पर भी मिल रहा है। इन ऑफर्स के अलावा फोन नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Oppo K3 के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल्स है। Oppo K3 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पावर्ड है। इसमें यूजर्स को कंपनी का खुद का ColorOS 6.0 स्किन मिलता है, जो ऐंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में 3,765 mAh की बैटरी दी गई है और इसमें कंपनी की खुद की VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी का सपॉर्ट दिया गया है।

सिक्यॉरिटी ऑप्शंस की बात करें तो Oppo K3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन अपनी पिछली रेंज के मुकाबले 28.5 प्रतिशत ज्यादा तेज है। Oppo K3 कंपनी की खास GameBoost 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है।

बात करें कैमरा की तो स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का मोटोराइज्ड पॉप-अप कैमरा मिलता है।