ऑटो सेक्टर में लगातार 11वें महीने गिरावट, घरेलू कार बिक्री 33 फीसदी गिरी :सियाम

847

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर वाहन बिक्री त्योहारी सीजन में भी रफ्तार नहीं हासिल कर सकी। इसकी वजह से सिंतबर माह में घरेलू यात्री वाहन में करीब 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यात्री वाहन की बिक्री में गिरावट का यह लगातार 11वां माह है। वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सितंबर माह में 2,23,317 यात्री वाहनों की बिक्री हुई। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 2,92,660 था।

अगर घरेलू कार बिक्री की बात करें, तो इसमें पिछले साल के मुकाबले करीब 33.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल सितंबर माह में 1,97,124 वाहनों की बिक्री हुई थी, जो इस साल सितंबर माह में घटकर 1,31,281 हो गई है।

टू-व्हीलर बिक्री में 22.09 फीसदी की गिरावट
वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 29.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल सितंबर माह में 13,60,415 मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। इस साल इसी दौरान यह आंकड़ा 10,43,624 हो गया। सितंबर माह में टू-व्हीलर की बिक्री में 22.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मतलब पिछले साल बिके 21,26,445 टू-व्हीलर के मुकाबले इस साल सितंबर माह में यह आंकड़ा 16,26,445 हो गया है।

कॉमर्शियल व्हीकल बिक्री में 40 फीसदी की गिरावट
कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल सितंबर माह में 95,870 कार के मुकाबले इस साल इसी माह में 58,419 कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं अगर सभी कैटेगरी में वाहन बिक्री की बात करें, तो इसमें 22.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस साल सितंबर माह में पिछले 25,84,062 वाहनों के मुकाबले इस साल 20,04,932 वाहनों की बिक्री हुई है।