ऑटो एक्सपो शो-2023 का आगाज ग्रेटर नोएडा में आज से, नए वाहनों से उठेगा पर्दा

0
177

नई दिल्ली। Auto Expo Show-2023: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में बुधवार को ऑटो एक्सपो शो-2023 का आगाज होगा। आठ दिवसीय एक्सपो के पहले दिन 30 से अधिक वाहन कंपनियां तीन वैश्विक और 75 से अधिक अन्य वाहन पेश करेंगी। इनमें आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन चलित वाहन शामिल होंगे।

कंपनियां ऑटोमोबाइल जगत की नवीनतम तकनीक से भी लोगों को रूबरू कराएंगी। ऑटो एक्सपो में आम जनता को 13 जनवरी से प्रवेश मिलेगा। अमर उजाला ऑटो एक्सपो में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।

16वें ऑटो एक्सपो की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ है। पहले दिन अभिनेता शाहरूख खान नए वाहनों से पर्दा उठाएंगे। हालांकि एक्सपो का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। एक्सपो में आम जनता को शुक्रवार से प्रवेश मिलेगा।

बुधवार सुबह 8:30 बजे मारुति कंपनी की नई कार की लांचिंग के साथ ऑटो एक्सपो शो का आगाज होगा। उसके बाद टोयोटा, किआ, एमजी, हुंडई, अशोक लेलैंड समेत अन्य कंपनियां नए वाहनों को पेश करेंगी। वाहनों की लांचिंग का सिलसिला शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान 75 से अधिक वाहनों की लांचिंग की जाएगी।

आयोजकों ने बताया कि ज्यादातर उत्पादन इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड होंगे। इसी कारण ऑटो एक्सपो के 16वें संस्करण की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ (एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी) रखी है। इसी थीम पर सभी कंपनियों ने अपने-अपने पवेलियन को तैयार किए हैं। वाहन मेले में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बैट्री और चॉर्जिंग को भी बेहतर बनाने की तकनीक पेश की जाएगी।

दो दिन आम जनता को प्रवेश नहीं

  • अन्य कंपनियां भी अपनी उत्पादों और तकनीकी का प्रदर्शन करेंगी। पहले दो दिन मेले में आम जनता को प्रवेश नहीं मिलेगा। जबकि 13 जनवरी को 750 रुपये के बिजनेस टिकट पर प्रवेश मिलेगा।
  • उसके बाद 14 से 18 जनवरी के बीच प्रवेश सामान्य टिकट पर मिलेगा। मेले के टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है।

इस तरह पहुंचें
दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आना होगा। नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन के पास कट से एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर इंडिया एक्सपो मार्ट के पास बनी पार्किंग स्थल तक पहुंच जाएंगे। वहां कार खड़ी करने के बाद ऑटो एक्सपो पहुंचेेंगे।