एलन के गंगेश व मान जोनल कम्प्यूटिंग ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिए चयनित

195

कोटा। इंडियन एसोसिएशन फॉर रिसर्च इन कंप्यूटर साइंस (IARCS) द्वारा आयोजित जोनल कम्प्यूटिंग ओलंपियाड के प्रथम चरण के परिणामों में एलन पीएनसीएफ (PNCF) के दो विद्यार्थियों का अगले चरण की परीक्षा के लिए चयन हुआ है।

एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड अमित गुप्ता ने बताया कि कक्षा 8 के छात्र गंगेश वर्मा एवं कक्षा 9 के छात्र मान शाह ने प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता पाई है। परीक्षा में देशभर से कुल 121 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। द्वितीय चरण इंडियन नेशनल आलंपियाड इन इनफोर्मेटिक्स (आईएनओ) की परीक्षा 5 फ़रवरी को होगी।

एल्गोरिदम और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में उत्कृष्ट कौशल वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित यह परीक्षा चार चरणों में होती है। द्वितीय चरण में 30 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनिंग कैम्प के लिए होता है। इसमें से 4 विद्यार्थियों का चयन फाइनल के लिए होता है। चयनित विद्यार्थी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।