एलन कॅरियर के 66 स्टूडेंट्स आईओक्यूएम पार्ट-बी के लिए चयनित

134

कोटा। इंटरनेशनल ओलंपियाड में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मैथेमेटिक्स ओलम्पियाड के लिए पहले चरण इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) के रिजल्ट्स में भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स चयनित हुए हैं।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के 66 स्टूडेंट्स का चयन आईओक्यूएम पार्ट बी के लिए हुआ है। इसमें क्लासरूम कोचिंग प्रोग्राम से 59 तथा वर्कशॉप प्रोग्राम से 7 स्टूडेंट्स शामिल हैं। परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 533 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। इसकी परीक्षा 6 मार्च को हुई।

मैथेमेटिक्स टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स औंर होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का अब आईओक्यूएम पार्ट-बी का परिणाम जारी किया जाएगा, जिसके आधार पर ओरियंटेशन कम सलेक्शन कैम्प के लिए स्टूडेंट्स का चयन होगा। इस कैम्प में चयनित 6 स्टूडेंट्स 63वें इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।