एयरटेल ने पोस्‍टपेड प्‍लांस को किया अपग्रेड

0
413

कोटा। महामारी के बाद की दुनिया में, हाई-स्‍पीड डेटा की अधिकता की महत्‍वपूर्ण जरूरत बनती जा रही है क्‍योंकि घर से काम करना और ऑनलाइन एजुकेशन अब ‘न्‍यू नॉर्मल’ हैं। भारती एयरटेल ने आज कॉर्पोरेट और रिटेल ग्राहकों के लिये नये पोस्‍टपेड प्‍लांस की घोषणा की है।

एयरटेल ने न्‍यू नॉर्मल के हिसाब से चलने में अपने ग्राहकों की सहायता के लिये अपने फैमिली पोस्‍टपेड प्‍लांस को रिफ्रेश किया है। इस संदर्भ में एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार नेटवर्क और उन्‍नत डिजिटल-फर्स्‍ट कस्‍टमर केयर के सहयोग से उद्योग में अग्रणी डेटा बेनेफिट्स के लिये अपने पोस्‍टपेड प्‍लांस को और भी आसान बना दिया है। यह प्‍लांस बंडल्‍ड कंटेन्‍ट और बिजनेस प्रोडक्टिविटी टूल्‍स की श्रृंखला के साथ हैं ।

एयरटेल बिजनेस के डायरेक्‍टर और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, “, एयरटेल ने पिछले कुछ वर्षों से 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिये स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई टेक्‍नोलॉजीस में भारी निवेश किया है।