एमेजॉन के फाउंडर बेजौस को दो दिनों में 20 अरब डॉलर का नुकसान

716

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति और एमेजॉन डॉट कॉम के फाउंडर जेफ बेजौस को पिछले दो कारोबारी दिनों में 19.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। पिछले दिनों फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को जुलाई में 16.5 अर्ब डॉलर का घाटा हुआ था।

सोमवार को टेक्नोलॉजी के शेयरों में गिरावट के बाद अमेरिका का शेयर सूचकांक नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स अप्रैल के बाद सबसे निम्न स्तर पर रहा। सोमवार को एमेजॉन के शेयर 6.3 फीसद गिर गए, शुक्रवार को इसमें 7.8 फीसद की गिरावट आई थी। जिसके बाद बेजोस की संपत्ति पिछले महीने के 167.7 अरब डॉलर के मुकाबले 128.1 अरब डॉलर रह गई।

सोमवार को बेजौस को 8.2 अरब डॉलर का झटका लगा। इसके बाद सबसे ज्यादा नुकसान मैक्सिकन टेलीकॉम टाइकून कार्लोस स्लिम को हुआ, उनकी संपत्ति 2.5 अरब डॉलर कम हो गई। माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स को भी 558.3 लाख डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा और उनकी संपत्ति 92.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई।