एनटीए ने UGC नेट 2023 की आंसर-की जारी की, ऐसे करें डाउनलोड

68

नई दिल्ली। UGC NET 2023 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नेट 2023 जून परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर-की डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। साथ ही अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, ऑब्जेक्शन उन्हीं प्रश्नों पर दर्ज किया जाएगा, जिसका सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अभ्यर्थी अपलोड करेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास 8 जुलाई 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का समय है। इसके बाद कोई भी ऑब्जेक्शन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के बाद आयोजित की तरफ से फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। वहीं, इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।

इस साल यूजीसी नेट परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी। पहला चरण की परीक्षा 13 से 17 जून तक आयोजित हुई थी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 19 से 22 जून तक आयोजित की गई थी। चरण 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जून को जारी किया गया था। जबकि चरण 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी 16 जून को जारी किया गया था।

ऐसे करें डाउनलोड आंसर-की

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर-की डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें।