एनएसओ द्वितीय चरण के लिए एलन पीएनसीएफ के 410 विद्यार्थी चयनित

0
187

कोटा। National Science Olympiad: साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले नेशनल साइंस ओलम्पियाड (एनएसओ) के परिणामों में एलन प्री-नर्चर कॅरियर फाउंडेशन (पीएनसीएफ) के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

एलन वाइस प्रेसिडेंट एवं पीएनसीएफ हेड, अमित गुप्ता ने बताया कि एलन पीएनसीएफ के कक्षा 6 से 10 के 410 विद्यार्थी द्वितीय चरण के लिए चयनित हुए हैं। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप 100 में कक्षा 6 के 18, कक्षा 7 के 18, कक्षा 8 के 29, कक्षा 9 के 20 एवं कक्षा 10 के 42 विद्यार्थियों ने स्थान अर्जित किया है।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर एलन पीएनसीएफ के अध्यापकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को आगामी 12 फ़रवरी को होने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। एलन पीएनसीएफ के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों हेतु आगामी सत्र के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।