इफको का किसानों को तोहफा, 50 रुपए प्रति बोरी सस्ते हुए उर्वरक

0
1037

नई दिल्ली। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (इफको) ने गुरुवार को देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए उर्वरकों की कीमत में प्रति बोरी 50 रुपए की कमी करने की घोषणा की। इफको की इस घोषणा का फायदा देश के करीब 5 करोड़ किसानों को होगा।

इफ्को के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. यूएस अवस्थी ने चेन्नई में इफको के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह छूट पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

उन्होंने कहा कि इफ्को के इस कदम से कृषि की लागत मूल्य में कमी के जरिए 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को साकार करने में भी मदद मिलेगी। इससे कृषि लागत में कमी आएगी।

डॉ. अवस्थी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया और कहा कि देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर किसानों के लाभ के लिए मुझे पूरे भारत में डीएपी और एनपीके कॉप्लेक्स उर्वरकों की कीमत में प्रति बैग 50 रुपए की कमी करने की यह घोषणा कर खुशी हुई है।

यह घोषणा किसानों की कृषि लागत को कम करने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के मद्देनजर की गई है। इफ्को लेह-लद्दाख से केरल और कच्छ से अरुणाचल प्रदेश तक पूरे देश में 35 हजार से अधिक सहकारी समितियों के माध्यम से पांच करोड़ से अधिक किसानों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

अब 1250 रुपए प्रतिबोरी होगी डीएपी की नई कीमत
इस कटौती के बाद डीएपी, एपीके-1 और एनपीके-2 की कीमतें घट गई हैं। डीएपी की अब नई कीमत 1250 रुपए प्रति बोरी होगी। एक बोरी में 50 किलोग्राम डीएपी होता है। इसी प्रकार से एनपीके-1 की कीमत 1250 रुपए से घटकर 1200 रुपए प्रति बोरी और एनपीके-2 की कीमत 1260 रुपए से घटकर 1210 रुपए प्रति बोरी हो गई है। वहीं एनपी की कीमत घटकर 1000 रुपए से 950 रुपए प्रति बोरी हो गई है। वित्त वर्ष 2018-19 में इफको का टर्नओवर 27852 करोड़ रुपए रहा है।