आर्थिक पैकेज का असर: सेंसेक्स 167 और निफ्टी 55 अंक उछल कर बंद

0
853

मुंबई। आर्थिक पैकेज का असर बाजार पर दिखाई दिया। इस कारण आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 421.76 अंक ऊपर और निफ्टी 138.45 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 710 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। वहीं, निफ्टी भी 207 अंक से ज्यादा ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा था।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.19 अंक या 0.56% नीचे 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 पॉइंट या 0.63% नीचे 8,879.10 पर बंद हुआ। ससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1068.75 अंक नीचे 30,028.98 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ था।

बीएसई टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
भारती एयरटेल10.75 %
आइडिया19.49 %
ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम3.75 %
भारती इंफ्राटेल3.72 %
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज2.85 %

बीएसई पर करीब 51 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 119 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,459 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,029 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,261 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 35 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 129 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 199 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 249 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

10.75 फीसदी की तेजी के साथ कर रहा कारोबार

मंगलवार को भारती एयरटेल के शेयर 559 रुपए प्रति शेयर पर हुई। शुरुआत से ही शेयरों में तेजी दिखी और यह 9.56 बजे 591 रुपए प्रति शेयर के स्तर के स्तर को पार कर गया। हालांकि, इसके बाद थोड़ी नरमी देखी गई। करीब 10 मिनट के कारोबार के बाद से यह लगातार 585 रुपए प्रति शेयर के उपर कारोबार कर रहा है। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान इसमें 10.75 फीसदी उछाल देखने को मिली।  इस तेजी के साथ ही बीएसई में भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 3.20 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।