नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 39.78 अंक या 0.05 प्रतिशत उछलकर 83,978.49 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.25 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,763.35 पर आ गया।
सेंसेक्स में आज 15 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 15 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 15 कंपनी के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में उछाल देखने को मिली। दूसरी तरफ मारुति, आईटीसी, टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
इंट्रा डे के दौरान निफ्टी ने 25700 का लेवल भी तोड़ दिया लेकिन बंद 25763 के स्तर पर हुआ। वहीं, सेंसेक्स 24 प्वाइंट की तेजी के साथ 83,963 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबारी सत्र में आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर्स के शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल, एम एंड एम और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल रहे। वहीं, टॉप लूजर में मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर रहे।

