हैंगिंग ब्रिज बन गया टूरिस्ट स्पाॅट, अब जल्दी टोल लगाने की तैयारी

982

हैंगिंग ब्रिज पर लोगों ने बीच में ही वाहनों को रोककर यहां पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया, हालात यह है कि वहां आइसक्रीम पार्लर तक लग गए। 

कोटा। हैंगिंग ब्रिज पर लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए एनएचएआई ने यहां पर शीघ्र ही टोल शुरू करने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दिया है।

इसका शीघ्र नोटिफिकेशन करने का आग्रह किया है। पहले तीन माह के लिए अस्थाई ठेका दिया जाएगा, इसके बाद यहां स्थायी टोल लागू कर दिया जाएगा।

हैंगिंग ब्रिज पर शहरवासियों का जमघट शुरू हो गया है। हालात यह है कि वहां आइसक्रीम पार्लर तक लग गए। लोगों ने बीच में ही वाहनों को रोककर यहां पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया।

दुर्घटना की आशंका को देखते हुए एनएचएआई ने भीड़ हटाने के लिए पहले तो प्रयास किए, अब यहां टोल लगाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

एनएचएआई के आरओ एमके जैन ने बताया कि टोल प्लाजा ब्रिज के दोनों ओर बनाए जाएंगे। शहर में रहने वालों को भी टोल देना होगा। वैसे 20 किलोमीटर के क्षेत्र में आने-जाने वाले निजी वाहनों के लिए मंथली पास की व्यवस्था होगी।