बाबा सहगल का ‘GST’ पर “नाउ पीपल शो सम ओनेस्टी” गाना लांच, देखिए वीडियो

1003

नई दिल्ली। रैपर-कंपोजर बाबा सेहगल ने इस बार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स(GST) लागू होने के बाद अब जीएसटी के ऊपर एक नया गाना लॉन्च किया है। शनिवार को सेहगल ने यूट्यूब पर अपना नया गाना लॉन्च करते हुए ट्विटर पर लिखा, “लागू हो गया जीएसटी, नाउ पीपल शो सम ओनेस्टी। जीएसटी- लॉन्चड टूडे। कंट्री करेगी ग्रो जीएसटी भर दो…खादी पहनो फायद होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा।” 

इससे पहले बाबा सहगल बैंक चोर फिल्म में नजर आए थे जिसमें वो खुद के ही किरदार में थे। फिल्म के लिए उन्होंने एक गाना लिखा, गाया और कंपोज भी किया था। गौरतलब है कि शनिवार 01 जुलाई से देशभर में आजादी के बाद का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म लागू किया गया। जीएसटी लागू करने के पीछे सरकार की सबसे बड़ी मनसा थी, ‘वन नेशन वन टैक्स’। आपको बता दें जीएसटी के तहत अलग-अलग सामानों के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब लागू किया गया है।