जीएसटी : कम्पोजिशन से कम्पोजिशन स्कीम में क्या करें, वीडिओ देखिये

890

कोटा। जीएसटी में कम्पोजिशन स्कीम के तीसरे एपिसोड में हम आपको बता रहे हैं  कम्पोजिशन से कम्पोजिशन स्कीम और कम्पोजिशन स्कीम से नॉर्मल रजिस्टर्ड डीलर स्कीम में कैसे जाएँ। इसका क्या प्रोसिजर है और किस तरह से एक तय समय सीमा में इसे पूरा किया जाए।यदि किसी डीलर का जीएसटी कम्पोजीशन स्कीम में 75 लाख से ऊपर का टर्न ओवर हो गया है और वह नोर्मल डीलर में आना चाहता है तो, उसे क्या प्रोसीजर अपनाना होगा। यह सब जानने के लिए आइये  जाने हमारे सीनियर टैक्स कसंल्टेंट अनिल काला से ——इसे समझने के लिए देखें यह वीडिओ ——

आप तक जीएसटी के टेक्नीकल विषय पर यह जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। आप जीएसटी के बारे में और भी जानकारी चाहते हैं तो हमारे WHATSAPP नम्बर 9672930035 पर भी पूछ सकते हैं। इसके अलावा आप हमें हमारे चैनल LEN-DEN NEWS को youtube.com पर भी सब्स्क्राइब कर कर सकते हैं ।