आईसीआईसीआई बैंक ने बूंदी में 4 लाख के सिक्के और नए नोट बदले

928

आईसीआईसीआई बैंक के 3 कॉइन एक्सचेंज मेले में करीब 150 लोगों ने शिरकत की

बूंदी। आईसीआईसीआई बैंक ने शहर में स्थित बैंक की तीन शाखाओं में गुरुवार को कॉइन एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया। इन कॉइन एक्सचेंज मेलों में करीब 150 लोगो ने भाग लिया, जहां उन्होंने 4 लाख रुपए मूल्य के सिक्के एवं नोट बदलवाए।

इनमें से दो कॉइन एक्सचेंज मेले बूंदी रोड स्थित चौगान गेट और धानमंडी शाखाओं में तथा एक कॉइन एक्सचेंज मेला नजदीक स्थित गुढ़ा नाथावत शाखा में आयोजित किया गया। बैंक अधिकारियों के मुताबिक कॉइन एक्सचेंज मेलों में ग्राहकों ने 10 रु., 5रु., 2रु. और 1रु. के सिक्के तथा 10रु., 20रु. और 50 रुपए के नोट बदलवाए।

बैंक के बारे में 

आईसीआईसीआई बैंक समय-समय पर इस प्रकार के मेलों का आयोजन करता है जिसमें आम जनता को पुराने नोट एवं सिक्के निःशुल्क में बदलने की सुविधा दी जाती है। इन मेलों में कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का निःशुल्क लाभ उठा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक की पूरे देश में 4,850 शाखाएं और 13,882 एटीएम्स 31 मार्च, 2017 तक थे। बैंक का राजस्थान में 400 से अधिक शाखाओं के साथ निजी बैंकों में सबसे बड़ा शाखा नेटवर्क है।