लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बाजार बंद, निफ्टी 11570 के पार

622

नई दिल्ली। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ रिकॉर्ड 38,286 के स्तर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19 अंक चढ़कर नई क्लोजिंग हाई 11,571 के स्तर पर बंद हुआ।

हैवीवेट RIL, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोल इंडिया के शेयरों में खरीददारी से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,581.75 का रिकॉर्ड स्तर छुआ जबकि सेंसेक्स ने 38402.96 के ऑलटाइम हाई स्तर तक दस्तक दी थी। BSE पर 1300 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।

इससे पहले, घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नई ऊंचाई पर हुई। सेंसेक्स 82 अंकों की उछाल के साथ 38,360 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 24 अंक की बढ़त के साथ 11,576 के स्तर पर हुई।

सेंसेक्स पहली बार 38,400 के पार

  • 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया।
  • 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ।
  • 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
  • 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
  • 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ

  • 21 अगस्त को निफ्टी ने 11,581.75 के नए स्तर को छुआ।
  • 20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,565.30 के रिकॉर्ड हाई पर गया।
  • 09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।
  • 08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।
  • 07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।
  • 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
  • 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
कारोबार के दौरान लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.18 फीसदी की तेजी आई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी चढ़ा।

फार्मा-आईटी इंडेक्स उछले, रियल्टी-एफएमसीजी गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,257.90 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी इंडेक्स में 1.80 फीसदी दर्ज की गई।

वहीं ऑटो इंडेक्स 0.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.23 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.34 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी टूटा। हालांकि फार्मा, आईटी और मीडिया इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, कोल इंडिया, एनटीपीसी, विप्रो, ओएनजीसी, मारुति, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक 0.16 से 2.59 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि टाटा स्टील, एचयूएल, वेदांता, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंफोसिस 2.86 से 0.06 फीसदी तक गिरे हैं।

बाजार में दबाव की वजह
एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से बाजार पर दबाव बना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से एशियाई बाजारों में गिरावट आई है। ट्रम्प ने कहा है कि उनको इस हफ्ते वॉशिंगटन में होने वाली चीन के साथ ट्रेड बातचीत से कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं है। रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, चीन के साथ ट्रेड वार को खत्म करने के लिए उनके पास तय समय सीमा नहीं है।

सीमेंट स्टॉक्स में 4 फीसदी तेजी
सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। मानसून के बाद सीमेंट की डिमांड बढ़ने की उम्मीद से सीमेंट कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल आया है। अंबुजा सीमेंट्स, एससीसी, डालमिया भारत, इंडिया सीमेंट्स, मंगलम सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट 1 से 4 फीसदी तक बढ़े हैं।