महाकाल द्वार पर थंब इंप्रेशन मशीन से होगी नियमित दर्शनार्थियों की जांच

1177

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल में नियमित दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों को अब दर्शन से पहले अंगूठा लगाना होगा। मंदिर प्रशासन प्रवेश द्वार पर नियमित दर्शनार्थियों के लिए थंब इंप्रेशन मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है।

मंदिर समिति ने करीब 400 श्रद्धालुओं को नियमित दर्शनार्थी के पास जारी कर रखे हैं। इनमें कई ऐसे हैं, जो नियमित दर्शन करने नहीं आते। सिर्फ श्रावण मास, शिवरात्रि, नागपंचमी जैसे महापर्व के समय दर्शन के लिए पास का उपयोग करते हैं।

मंदिर प्रशासन ने इसे लेकर अब नई योजना बनाई है। मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया कि नियमित दर्शनार्थियों की हाजिरी अब थंब इंप्रेशन मशीन से भरी जाएगी। लगातार दो माह इसकी मॉनीटरिंग होगी।

इस अवधि में जो भक्त नियमित दर्शन करने आएंगे, उनके पास यथावत रखे जाएंगे। बाकी के पास रद्द कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि मंदिर ने सीनियर सिटिजन, दानदाता आदि को भी विशेष दर्शन पास जारी कर रखे हैं। ऐसे दर्शनार्थियों की संख्या करीब 1300 है।