सेंसेक्स 37,337 के नए रिकॉर्ड पर, निफ्टी 11,250 के पार बंद

520

नई दिल्ली। जून क्वार्टर में कंपनियों के मजबूत नतीजे से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए। हैवीवेट ITC, RIL, ICICI बैंक, HDFC बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड नए हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 352 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 37,337 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 111 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 11,278 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने रिकॉर्ड नए हाई 37365.18 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 11,280.90 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा। सेंसेक्स की तेजी में ITC का 129.74 अंकों का योगदान रहा।

निफ्टी पहली बार 11,200 के पार
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया। निफ्टी 11,283.40 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने भी बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नए हाई 37368.62 के स्तर पर पहुंच गया।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

निवेशकों ने कमाए 1.24 लाख करोड़ रु
बाजार में तेजी से निवेशकों ने शुक्रवार के कारोबार 1.24 लाख करोड़ रुपए कमाए। गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों की मार्केट कैप 1,50,18,487.65 करोड़ रुपए थी, जो शुक्रवार को 1,51,42,911 करोड़ रुपए हो गई। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 1,24,423.35 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी
कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीददारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की उछाल के साथ 15912.62 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.90 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.88 फीसदी की मजबूती रही।

FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त, PSU बैंक इंडेक्स में हल्की गिरावट
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी FMCG इंडेक्स में 2.37 फीसदी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी चढ़कर 27,634.40 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 0.97%, आईटी इंडेक्स में 0.34%, मेटल इंडेक्स में 1.94%, फार्मा इंडेक्स में 0.49% और रियल्टी इंडेक्स में 0.54% की तेजी रही। हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ क्लोज हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी 0.58 से 5.24 फीसदी तक बढ़ा। हालांकि पावरग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, मारुति, ओएनजीसी, एचयूएल 1.72 से 0.64 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
शुक्रवार को जिन कंपनियों के नतीजे जारी होने हैं उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और वेलस्पन इंडिया शामिल हैं।

भारती एयरटेल में 4.4% का उछाल
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर में 4.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 97.3 करोड़ रुपए रहा। वहीं रेवेन्यू 2.3 फीसदी चढ़कर 20,080 करोड़ रुपए रही। अच्छे नतीजे से बीएसई पर शेयर 4.40 फीसदी की उछाल के साथ 373.35 रुपए पर पहुंच गया।

ITC में 7 फीसदी की तेजी, बेहतर नतीजे का फायदा
एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। चालू वित्‍तीय वर्ष की पहली तिमाही में ITC का नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 2,818.68 करोड़ रुपए हो गया है। बेहतर नतीजे की वजह से बीएसई पर शेयर 6.91 फीसदी चढ़कर 52 हफ्ते के नई हाई 307 रुपए के भाव पर पहुंच गया।