एलन का ‘ध्येय संकल्प” करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

1217

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इंटरनेशनल केमेस्ट्री ओलम्पियाड में एलन का छात्र अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 50वां इंटरनेशनल केमेस्ट्री ओलम्पियाड में भाग लेने वाली टीम की घोषणा शनिवार को की गई। 4 विद्यार्थियों की टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, इसमें एलन के ध्येय संकल्प गांधी भी शामिल होंगे। माहेश्वरी ने बताया कि केमेस्ट्री ओलम्पियाड 19 से 29 जुलाई तक स्लोवाकिया रिपब्लिक के चेक रिपब्लक में होगा।

ओलम्पियाड में 82 देश भाग लेंगे, हर देश से 4 स्टूडेंट्स तथा 2 मेंटर शामिल होंगे। चार चरणों की परीक्षा के बाद ध्येय को फाइनल के लिए चुना गया है। ध्येय इससे पूर्व भी गत वर्ष 49वें आईसीएचओ में सिल्वर मेडल जीत चुका है। वर्तमान में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है तथा एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में कक्षा 7 से कोचिंग ले रहा है।