प्रॉपर लेवाल नहीं होने से धनिया 200 रुपये टूटा, नीलामी का बहिष्कार

880

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को धनिया व्यापारियों के नीलामी का बहिष्कार करने एवं प्रॉपर लेवाल नहीं होने से धनिया 200 रुपये टूट गया। कारोबारियों का कहना था कि मंडी समिति से कई बार आग्रह करने के बावजूद धनिया की नीलामी शेड में नहीं कराई जा रही थी। जिस समय धनिया की नीलामी होती है, धूप बहुत तेज पड़ने लग जाती है। इस कारण व्यापारियों ने नीलामी का बहिष्कार किया।

रामगंजमंडी में आवक 7000 बोरी की रही और भाव 50 रुपये मंदे बोले गए। कोटा मंडी में धनिया 2500 बोरी और  लहसुन की आवक 6000 कट्टे की रही। माल की कुल आवक 35 हजार बोरी की रही। आवक की कमी से सरसों और गेहूं 25 -25 रुपये क्विंटल तेज रहा। ‌.

गेहूं मिल 1600 से 1721 लोकवान नया 1600 से 1800 पीडी नया 1600 से 1800 गेहूं टुकडी 1600 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2670 पूसा 1 2500 से 2701 पूसा 4 (1121) 2500 से 3300 धान (1509) 2000 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3711 सरसो 3300 से 3725 तिल्ली 5000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 2800 मैथी नई 2500 से 3400 धनिया बादामी नया 3400 से3900 ईगल 3800 से 4200 रंगदार 4500 से 6000 धनिया पुराना 3000 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 3300 से 3800 उडद 2000 से 3250 चना 3200 से 3600 चना काबुली 4000 से 5100 रुपये प्रति क्विंटल।

चना पेपसी 3300 से 3600 चना मौसमी 3000 से 3600 मसूर 3000 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3200 मक्का 1000 से 1300 जौ 1200 से 1400 ज्वार 1300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन नया 300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।