JEE अडवांस 2018 का रज‍िस्‍ट्रेशन कल से, 20 मई को एग्‍जाम

928

कोटा। जॉइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (JEE) अडवांस 2018 का रज‍िस्‍ट्रेशन प्रोसेस बुधवार यानी 2 मई 2018 से शुरू होगा। इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी ऑफ‍िशल वेबसाइट (jeeadv.ac.in) के जर‍िए 7 मई 2018 शाम 5 बजे तक अप्‍लाई कर सकते हैं।

JEE अडवांस एग्‍जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। पहली श‍िफ्ट सुबह 9 से 12 के बीच होगी। वहीं, दूसरी श‍िफ्ट दोपहर 2 से शाम 5 के बीच होगी। बता दें, JEE अडवांस एग्‍जाम के ल‍िए स्‍टूडेंट लगातार दो साल दो बार अप‍ियर हो सकता है जैसे 12वीं में पढ़ाई के दौरान और अगले साल। स्‍टूडेंट एग्‍जाम के ल‍िए तभी योग्‍य है जब उसने अपने बोर्ड एग्‍जाम में कम से कम 75% नंबर लाएं हों।

इस साल करीब 2,31,024 कैंडिडेट्स JEE अडवांस एग्‍जाम के ल‍िए अप‍ियर हुए हैं। यह एग्‍जाम 20 मई 2018 यानी रव‍िवार को होगा जो कि पूरी तरह से कंप्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट होगा। एग्‍जाम देने वाले फॉरेन नैशनल्‍स के ल‍िए ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन खुल चुके हैं जो कि सोमवार यानी 7 मई 2018 शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे। JEE अडवांस का र‍िजल्‍ट रविवार 10 जून 2018 को घोष‍ित क‍िया जाएगा।

JEE अडवांस टेस्‍ट के जर‍िए स्‍टूडेंट्स इन कोर्सेज में ऐडमिशन ले सकेंगे-
बीटेक: 4 साल
बीएस (बैचलर ऑफ साइंस): 4 साल
बीआर्क: 5 साल
ड्यूल ड‍िग्री बीटेक-एमटेक: 5 साल
ड्यूल ड‍िग्री बीएस-एमएस: 5 साल
इंट‍िग्रेटेड एमटेक: 5 साल
इंट‍िग्रेटेड एमएससी: 5 साल