बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 90 अंक बढ़ा, निफ्टी 10550 के करीब

514

नई दिल्ली। लगातार 9वें ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सितंबर 2014 के बाद लगातार 9वें दिन बाजार में तेजी रैली देखने को मिली है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी थी।

लेकिन कारोबार एफएमसीजी औऱ रियल्टी के साथ मेटल शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी आई जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 34,395 और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,549 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके पहले, सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 34,3182 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 29 अंक की बढ़त के साथ 10,557 के स्तर पर हुई।

इस साल अच्छी होगी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से सामान्‍य मानूसन का अनुमान बाजार के लिए पॉजिटिव खबर है। भारत में लगातार तीसरे साल बेहतर मानसून रह सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस साल देश में साउथ वेस्ट मानसून नॉर्मल रहने की उम्मीद है। पूरे सीजन में 97% बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि अन-नीनो का खतरा कम हुआ है, मानसून से पहले अल-नीनो की स्थिति न्यूट्रल है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी चढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, आरकॉम, एबीएफआरएल, एलएंडटी फाइनेंस हाउसिंग, एमफैसिस, क्रिसिल, फ्चूयर रिटेल, इंडियन होटल, हैवेल्स, नैटको फार्मा, इंडियन होटल, आर पावर 1.35-2.80 फीसदी तक बढ़े।

मेटल, बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी
मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। हालांकि आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,359.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी औऱ फार्मा इंडेक्स में 0.16 की कमजोरी नजर आ रही है।

अमेरिकी बाजारों में अच्छी मजबूती
अमेरिका-सीरिया के बीच तनाव घटने और अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 213 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,573 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 50 अंक बढ़कर 7,156 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22 अंक की मजबूती के साथ 2,678 के स्तर पर बंद हुआ।

M&M एक लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में हुई शामिल
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को एक खास मुकाम हासिल किया। एमएंडएम 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली कंपनियों में शामिल हो गई। दरअसल, कारोबार के दौरान बीएसई पर स्टॉक साल के नए हाई 819.10 रुपए के भाव पर पहुंच गया। स्टॉक्स में बढ़त से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया।
01:01 PM
रुपया 6 महीने के निचले स्तर पर फिसला
रुपया 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 65.60 के स्तर पर पहुंच गया, जो 6 महीने का निचला स्तर है। हालांकि रुपए की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत 5 पैसे की उछाल के साथ 65.44 के स्तर पर हुई थी।