पॉजिटिव संकेतों से सेंसेक्स 295 अंक बढ़ा, निफ्टी 10500 के ऊपर बंद

809

 नई दिल्ली। बाजार में जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लग गया है। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से सेंसेक्स 295 अंक बढ़कर 34,300 अंक पर औऱ निफ्टी 85 अंक चढ़कर 10,540 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। हालांकि सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी और पीएसयू बैंक में कमजोरी दिखी।

निफ्टी पर 33 स्टॉक्स बढ़े
– बढ़त के साथ कारोबार में निफ्टी50 में शामिल 33 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। वहीं 17 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील में 4.14 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा अरविंदो फार्मा 2.97%, यूपीएल 2.85%, यस बैंक 2.81%, इंडसइंड बैंक 2.80%, पावरग्रिड 2.48%, ल्यूपिन 2.29% तक बढ़े।
– गिरनेवाले शेयरों में एचसीएल टेक, एसबीआई, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अंबुजा सीमेंट, इंफोसिस 2.49-0.73 फीसदी तक गिरे।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त
– सोमवार के कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.31 फीसदी बढ़कर 16852 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में 3एम इंडिया, आईडीबीआई, अमारा राजा बैट्रीज, आरपावर, वक्रांगी, इंडियन बैंक, एलटीआई, आईजीएल, एबीएफआरएल, डालमिया भारत, श्रीराम सिटी यूनिन फाइनें और रैमको सीमेंट 3.65-15.40 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

आईटी-पीएसयू बैंक इंडेक्स में रही गिरावट
– सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट रही। हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.93 फीसदी बढ़कर 25,701.60 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी ऑटो 1.16 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.44 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.07 फीसदी, निफ्टी फार्मा 1.27 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.69 फीसदी तक बढ़े।
– वहीं बीएसई के कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में तेजी रही।

FPI ने 7 ट्रेडिंग सेशन में निकाले 3800 करोड़ रु
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार से सिर्फ 7 ट्रेडिंग सेशन में 3,800 करोड़ रुपए की निकासी की है। एफपीआई की ओर से की गई निकासी की वजह ग्लोबल सेल ऑफ रही। डाटा के मुताबिक, जनवरी महीने में एफपीआई ने शेयर बाजार में 13,780 करोड़ रुपए निवेश किए थे।

सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 8% टूटा
– मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने विदेश से चलने वाले किसी भी स्टॉक एक्सचेंज को इंडियन स्टॉक मार्केट से डाटा देने पर रोक लगा दी है। इस खबर से सोमवार के कारोबार में सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 8 फीसदी टूट गया है।

ONGC को Q3 में हुआ 5015 करोड़ का मुनाफा, स्टॉक 3.6% बढ़ा
– फाइनेंशियल ईयर 2018 की तीसरी तिमाही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) का मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़कर 5014.67 करोड़ रुपए हुआ। पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 4352.33 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में मुनाफे में बढ़ोतरी से कारोबार में स्टॉक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 3.60 फीसदी चढ़कर 194.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर का IPO खुला
– एस्टर डीएम हेल्थकेयर का इनिशल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 180-190 रुपए प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 15 फरवरी को बंद होगा। भारत और मिडिल ईस्ट में अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी ने आईपीए के अपर प्राइस बैंड 190 रुपए प्रति शेयर भाव से 1,54,75,843 शेयर्स एंकर इन्वेस्टर्स को आवंटित किए हैं। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 294 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Q3 नतीजे के बाद SBI 4% तक टूटा
– देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फाइनेंशियल ईयर 2018 की तीसरी तिमाही में 2416 करोड़ का घाटा हुआ है। कमजोर नतीजे से सोमवार के कारोबार में एसबीआई के स्टॉक्स 4 फीसदी तक टूट गए। बीएसई पर स्टॉक 3.84 फीसदी गिरकर स्टॉक 285 रुपए निचले स्तर पर आ गया।