टैक्स अफसरों के पासवर्ड चुरा 4 करोड़ का रिफंड लिया

4863

जयपुर। सेल्स टैक्स विभाग के अफसरों के लॉग-इन आईडी व पासवर्ड चुराकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीरज सोनी ने 4 करोड़ रु. अलग-अलग खातों में रिफंड करा लिए। आरोपी इंजीनियर इसी विभाग में ऑनलाइन डाटाबेस संभालने वाली कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का ही है।

उसने जयपुर जोन से 1.88 करोड़, अलवर से 1.30 करोड़ व भरतपुर से करीब 73 लाख रु. रिफंड कराए। ज्ञातव्य है कि सरकारी महकमों में वहां के कर्मचारियों और अफसरों द्वारा हेराफेरी का यह पहला मामला नहीं है। कोटा में भी ऐसा हो चुका है। जिसमें रिफंड की लाखों रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई थी।