राजस्थान के 10 सरकारी स्कूल बनेंगे ‘ब्रांड’

761

एसआईईआरटी ने राज्य के सभी जिलों से 6 बिंदुओं के आधार पर मांगे टॉप स्कूलों के नाम

कोटा। राज्य सरकार प्रदेश में टॉप-10 सरकारी स्कूलों का चयन कर रही है जिन्हें ब्रांड’ स्कूल कहा जाएगा। ये स्कूल राज्य में सरकारी स्कूलों की ब्रांडिंग करेंगे। प्रत्येक जिले में माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के एक-एक स्कूल चुने जाएंगे।

इसके लिए राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एसआईईआरटी) उदयपुर ने प्रत्येक जिले के माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से एक सीनियर सैकंडरी और एक मिडिल स्कूल के नाम मांगे हैं। ये नाम निर्धारित 6 बिन्दुओं के आधार पर भेजने होंगे।

मानव संसाधन मंत्रालय के केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल ने एनसीईआरटी को ऐसा सुझाव दिया था जिसमें देशभर में करीब 200 सरकारी ब्रांड स्कूल चुने जाने की सिफारिश की गई है। प्रत्येक राज्य से करीब 10-10 स्कूल चुने जाएंगे। एनसीईआरटी को प्रत्येक जिले से करीब 66 स्कूलों के नाम भेजे जाएंगे, जिनमें से टॉप-10 ब्रांड स्कूल चुने जाएंगे।

एसआईईआरटी में रिसर्च प्रभारी डॉ. अमृता दाधीच ने बताया कि जो स्कूल चयनित होंगे, उन्हें मंत्रालय समय-समय शिक्षा आधारित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में बुलाएगा।