कोटा स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट को अवार्ड

887

कोटा । कोटा स्मार्ट सिटी की दो पहल नागरिकों की डिजिटल हैल्थ प्रोफाइल और स्मार्ट सिटी लाइब्रेरी को देश की सबसे अच्छी पहल का अवार्ड बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिया।

कोटा की तरफ से ये पुरस्कार स्मार्ट सिटी के एक्सईएन संजय बाहेती हेल्थकेयर के डायरेक्टर श्रेयांश मेहता ने लिया। देश में कोटा अहमदाबाद ही ऐसे शहर है जिन्हें स्मार्ट सिटी के एक साथ दो-दो अवार्ड मिले। इसी कार्यक्रम में राजस्थान को बेस्ट स्मार्ट स्टेट का भी अवार्ड मिला।

बिजनेस वर्ल्ड स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव एंड अवार्ड्स के लिए कोटा ने स्मार्ट सॉल्यूशन कैटेगरी में हेल्थकेयर और इनोवेटिव स्मार्ट सॉल्यूशन कैटेगरी में ई-लाइब्रेरी के लिए आवेदन किया था। इसके देश भर से आए आवेदनों में से 5 सदस्यों वाली ज्यूरी ने इन दो मुहिमों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

दिल्ली में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कर्नाटक के ट्रांसपोर्ट मंत्री रामावतार तेलंगाना के स्वायत्त शासन मंत्री केडी रामाराव द्वारा कोटा स्मार्ट सिटी को यह अवार्ड दिए गए।