कमजोरी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

669

नई दिल्ली। एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से सोमवार को नए सत्र में देश के इक्विटी बेंचमार्क्स में थोड़ी कमजोरी देखी गई। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 39.69 अंक गिरकर 33,645.87 पर खुला। वहीं, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 17.50 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 10,435 अंक पर खुला।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल और डॉ. रेड्डीज लैब्स जैसे शेयरों में गिरावट आई जबकि एमऐंडएम, इंडियाबुल्स हाउजिंग, भारती इन्फ्राटेल और ओएनजीसी जैसे शेयरों ने तेजी पकड़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर शुरुआती कारोबार में कुल मिलाकर 730 शेयर मजबूत होते दिखे तो 525 शेयरों में टूट गए।

इधर, दूसरी तिमाही के अच्छे आंकड़े आने की वजह से टाइटन कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत उछाल आई। पीसी जूलर्स, ऐमटेक ऑटो, किटेक्स गारमेंट्स और वीआरएल लॉजिस्टिक्स जैसे शेयरों ने 2 से 13 प्रतिशत की मजबूती हासिल की। इधर, शुरुआती कारोबार में एससीआई, सिकल लॉजिस्टिक्स, यूको बैंक, इनोक्स विंड और एमबीएल इन्फ्रा के शेयरों में कमजोरी दिखी।