माहेश्वरी समाज का अन्नकूट जिसमें घर के ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि

886

कोटा। माहेश्वरी समाज और माहेश्वरी पंचायत की ओर से पूर्वी प्रदेश अन्नकूट महोत्सव पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का प्रदेश सम्मेलन 29 अक्टूबर को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्रीनाथपुरम में होगा। इसी दिन समाज का अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें घर के ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि होंगे 

समाज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उनके पिता श्रीकृष्ण बिरला, उनके भाई सांसद ओम बिरला एवं श्यामसुन्दर सोनी सभापति अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा होंगे।

कार्यक्रम का आगाज प्रदेश सम्मेलन से होगा, जिसमें उपसभापति देवकरण गग्गड़, संयुक्त मंत्री श्यामसुन्दर, जुगलकिशोर सोमानी, अ.भा. माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार काल्या, कार्यसमिति सदस्य नारायण स्वरूप कालानी, महिला संगठन की महामंत्री आशा विशाल माहेश्वरी, रामस्वरूप मंत्री होंगे।

इसके अलावा ओम माहेश्वरी, राजेश बिरला की पत्नी सूरज बिरला, उन्हीं के परिवार की कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक लि. की अध्यक्ष मंजू बिरला, बारां नागरिक सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष जयनारायण हल्दिया, पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष बालकृष्ण बांगड़, मंत्री घनश्याम लाठी, बिट्‌ठलदास मूंदड़ा, राजेन्द्र शारदा, किशनदास मोहता, घनश्याम नकलक, योगेश मंत्री एवं नवनीत मालपानी शामिल होंगे।

इस दौरान कार्यक्रम के फोल्डर का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन से पूर्व अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्यामसुन्दर सोनी पूर्वी प्रदेश के सभी घटकों को समीक्षा बैठक को सं‍बोधित करेंगे।

सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर माहेश्वरी परिवारों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा समाज के उत्थान एवं विकास के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में दी जाने वाली विभिन्न आर्थिक सहायताओं के बारे में जानकारी देंगे।

डिस्पोजल मुक्त रहेगा आयोजन : अन्नकूट प्रसादी वितरण समन्वयक घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि यह अन्नकूट महोत्सव शत-प्रतिशत डिस्पोजल रहित होगा। इसमें किसी प्रकार का डिस्पोजल यूज नहीं किया जाएगा। महाप्रसादी के दौरान समाज बन्धुओं द्वारा ही परोसगारी की जाएगी तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति या वेटर्स की सेवाएं नही ली जाएगी।

माहेश्वरी बंधुओं का होगा महासंगम : कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक सुरेश चन्द्र काबरा, समन्वयक नंदकिशोर काल्या एवं महेश चन्द अजमेरा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष अन्नकूट महोत्सव में कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिलों के साथ-साथ रावतभाटा के 6-7 हजार माहेश्वरी बन्धुओं का महासंगम होगा।

माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया एवं मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि सती चबूतरा स्थित मन्दिर चारभुजा जी से ठाकुर चारभुजा स्कूल परिसर में झांकी के साथ बिराजेंगे और भजन संध्या होगाी।