Twitter पर Edit का बटन जल्द ही, जानिए उपयोग

0
905

ट्विटर पर इन दिनों कुछ बदलाव हो रहे हैं और इन्हें शायद आपने भी देखा होगा। हाल ही में खबर आई थी कि ट्विटर ऐसा फीचर लेकर आने वाला है जो रजिस्टर्ड अकाउंट से आए ट्वीट्स को पहचानेगा। अब कंपनी के चीफ जैक डोर्सी ने इशारा किया है कि कंपनी ऐसा फीचर लेकर आ रही है जो यूजर्स को अपने ट्वीट एडिट करने का मौका देगा।

फिलहाल ट्विटर पर एक बार ट्वीट किए जाने के बाद इसे एडिट नहीं किया जा सकता और यूजर को इसे हटाना ही पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। लंबे समय से ट्विटर यूजर जिस फीचर का इंतजार कर रहे थे उसे लाने की तैयारी की जा रही है। एक इंटरव्यू में कंपनी के चीफ जैक डोर्सी ने एक फीचर को लेकर बात की है जो ट्वीट को एडिट करने में मदद करे।

उन्होंने इस दौरान यह भी इशारा किया कि यूजर 5-30 सेकंड बाद तक इसे एडिट कर सकेगा। इसके लिए एक छोटी विंडो ओपन होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि यह उन लोगों के लिए काफी नहीं होगा जो अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।हालांकि, डोर्सी ने यह साफ नहीं किया कि कंपनी कब इस फीचर को लाएगी लेकिन उन्होंने जरूर कहा कि वो इस बारे में सोच रहे हैं।