Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए और खासियत

69

नई दिल्ली। Redmi Note 13R Pro Launched; स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने चीनी बाजार में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 13R Pro को Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ लाइनअप में शामिल कर दिया गया है। इस फोन में क्या खासियतें दी गई हैं, इनकी कीमत क्या है और इन्हें भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, आइए जानते हैं-

फीचर्स: Redmi Note 13R Pro में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है। इसमें 12 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद है। यह फोन MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कैमरा सेटअप: ड्यूल रियर कैमरा वाले इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। यह 3x इन-सेंसर जूम सपोर्ट दिया गया है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यह फोन साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5जी सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम, जीपीएस, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स के साथ आता है।

कीमत: Redmi Note 13R Pro की कीमत 1,999 युआन यानी करीब 23,000 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, टाइम ब्लू और मॉर्निंग लाइट गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।