OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

0
106

नई दिल्ली। वनप्लस कम्पनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 के एक नए वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले चीन में इस फोन को लॉन्च किया था।

यह फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, कंपनी इस फोन के जिस नए वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है, उसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट देखने को मिलेगा।

इसके अलावा फोन में कंपनी 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन वाला फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर करेगी। इससे माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत रेग्युलर वेरिएंट से थोड़ी कम हो सकती है। फोन के बाकी फीचर्स रेग्युलर मॉडल वाले ही रहेंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
इस फोन के रेग्युलर वेरिएंट में कंपनी 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1450 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देने वाली है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

फास्ट चार्जिंग: बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। इस फोन के डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट वेरिएंट की लॉन्च डेट का ऐलान जल्द किया जा सकता है।