NTA NEET Result 2019: जयपुर के नलिन खंडेलवाल बने टॉपर

0
1374

नई दिल्ली। NTA NEET 2019 Result घोषित हो चुका है। इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर चेक किया जा सकता है। NEET 2019 परीक्षा में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। इन्हें 720 में से 701 अंक मिले हैं।

सीकर निवासी नलिन खंडेलवाल ने बताया कि नीट में पूरे भारत में पहली रैंक उनके संस्थान के जयपुर सेंटर में तैयारी करने वाले नलिन को मिली। वहीं पांचवीं और दसवीं रैंक कोटा सेंटर के छात्र को मिली है। टॉप 100 में से जयपुर के ललित की 24वीं, मेघा की 94वीं, उत्कर्ष की 86वीं रैंक है। उन्होंने बताया कि पढाई के दौरान छात्रों ने केवल साधारण फोन का इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और स्मार्ट फोन से दूर रहकर एनसीईआरटी की पुस्तकों एवं अन्य अध्ययन सामग्री पर ध्यान केन्द्रित रखा।

यहां हम आपको NEET Exam 2019 के टॉपर्स की पूरी लिस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं बता दें कि पहले टॉप 50 में तमिलनाडु (NEET 2019 Topper UG in Tamil Nadu) का कोई भी छात्र नहीं है। परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था जबकि 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

NTA NEET 2019 Toppers List

रैंकछात्र का नामअंक राज्य
1नलिन खंडेलवाल701राजस्थान
2भाविक बंसल700दिल्ली
3अक्षत कौशिक700उत्तर प्रदेश
4 स्वास्तिक भाटिया696हरियाणा
5अनंत जैन695उत्तर प्रदेश
6भाट सार्थक राघवेन्द्र695महाराष्ट्र
7माधुरी रेड्डी जी695तेलंगाना
8ध्रुव कुशवाहा695उत्तर प्रदेश
9मिहिर राय695 दिल्ली
10राघव दूबे 691 मध्य प्रदेश

टॉप टेन लिस्ट में केवल माधुरी रेड्डी इकलौती फीमेल कैंडिडेट हैं इन्हे सातवीं रैंक मिली है माधुरी रेड्डी तेलंगाना राज्य से हैं। इन्हें 720 में से 695 अंक मिले हैं। वहीं दूसरी टॉप महिला कैंडिडेट मध्य प्रदेश की कीर्ति अग्रवाल हैं इन्हें 15वीं रैंक मिली है। इन्हें 720 में से 690 अंक मिले हैं।