Lava Z41 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

0
1266

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा (Lava) ने नया बजट स्मार्टफोन Lava Z41 लॉन्च किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन में 128GB तक स्टोरेज एक्सटेंड की जा सकती है। फोन को रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4G VoLTE सपॉर्ट के साथ आता है।

Lava Z41 की कीमत और उपलब्धता
इस फोन की कीमत 3,899 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और अंबर रेड कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन भारत में 60,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। फोन के साथ 1,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को 50GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

Lava Z41 के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
लावा का यह फोन ऐंड्रॉयड पाई (Go Edition) पर रन करता है। फोन में ड्यूल सिम सेटअप दिया गया है। फोन में 5.0 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 480x854p है। फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1GB रैम दी गई है और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 MP रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा रियल टाइम बोकेह, ब्यूटी मोड, HDR मोड, बर्स्ट मोड, ऑडियो नोट, पैनोरमा, नाइट शॉट, स्मार्ट स्लीप जैसे फीचर्स के साथ आता है।

फोन में 2,500mAh बैटरी दी गई है जो 21 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है। फोन की माप 143 mm x 73.5 mm x 10.35 mm है। इस फोन का वजन 160 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, USB OTG, ब्लूटूथ v5, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS/AGPS एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।