Kawasaki Z900 मोटरसाइकिल 4 राइडिंग मोड्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
165

नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी नई Z900 को भारत में 8.93 लाख रुपये कीमत में आज लॉन्च कर दिया है। यह स्पोर्ट्स बाईक पहले वाले मॉडल के मुकाबले में 51,000 रुपये महंगी है। इस मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक में दो नए कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं। कलर के मामले में ऐसा हाल ही में लॉन्च किए गए 2023 कावासाकी ZX-10R के मामले में था।

कावासाकी Z900 में दो नए कलर ऑप्शन के अलावा पिछले मॉडल के मुकाबले में बहुत कुछ नहीं बदला है। कावासाकी Z900 मेटैलिक फैंटम सिल्वर/मैटेलिक कार्बन ग्रे या एबोनी/मैटेलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे ऑप्शन में आप खरीद सकते है।

इंजन: इसमें 948cc, इनलाइन-फोर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,500rpm पर 125hp और 7,700rpm पर 98.6Nm टार्क जनरेट करता है। Z900 स्टैंडर्ड तौ पर ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।

4 राइडिंग मोड्स: Z900 को 2017 में जब पहली बार भारत लाया गया था तब इसमें डुअल-चैनल ABS के अलावा कोई राइडर एड्स नहीं था। 2020 में मिले अपडेट में इसे ऑल-एलईडी लाइटिंग, नई 4.3-इंच कलर-टीएफटी दी गई। Z900 दो पावर मोड (फुल और लो), चार राइडिंग मोड्स रेन, रोड, स्पोर्ट और राइडर (कस्टमाइजेबल) – और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल लेवल से लैस है।

इनसे होगा मुकाबला: जैसा कि पहले बताया गया है 2023 कावासाकी Z900 पुराने मॉडल (8.42 लाख रुपये) के मुकाबले में 51,000 रुपये महंगी है। वहीं जिनसे इसकी टक्कर होती है उसमें डुकाटी मॉन्स्टर है, जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये, बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर कीमत 10.8 लाख रुपये, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर कीमत 9.41 लाख रुपये औरहोंडा सीबी650आर कीमत 9.15 लाख रुपये हैं।