Jio की टक्कर में वोडाफोन लाया 59 का प्लान, रोज मिलेगा 1GB डेटा

1371

नई दिल्ली।टेलिकॉम कंपनियां सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स और ऑफर्स लाती रहती हैं। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों को कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव करने के साथ ही कई नए प्लान्स भी लॉन्च करने पड़े। सब्सक्राइबर्स की बात करें तो उन्हें भी वही प्लान्स ज्यादा पसंद आते हैं जिनमें कम कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है।

इस वक्त वक्त बाजार में मौजूद सभी कंपनियां अपने प्लान्स में यूजर्स को अच्छा डेटा ऑफर कर रही हैं। हालांकि, इन कंपनियों द्वारा ऑफर किए जाने वाले ज्यादातर प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ आते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद सब्सक्राइबर्स को मिलने वाली स्पीड घट जाती है। कंपनियों ने सब्सक्राइबर्स की इस परेशानी को समझा और सैशे पैक्स को इंट्रोड्यूस किया।

सैशे पैक सस्ते दामों में आने के साथ यूजर्स को ज्यादा बेनिफिट ऑफर करते हैं। ऐसे ही छोटे पैक्स की रेंज को बढ़ाते हुए देश की जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने सब्सक्राइबर्स के लिए एक 59 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं क्या हैं इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट और कैसे यह जियो के 52 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बेहतर है।

वोडाफोन का 59 रुपये वाला प्लान
7 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 1जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस हिसाब के इस प्लान में यूजर्स को कुल 7जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा कंपनी इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को और कोई बेनिफिट ऑफर नहीं कर रही। बता दें कि कंपनी ने कुछ महीनों पहले 16 रुपये का एक फिल्मी प्लान भी लॉन्च किया था। एक दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 1जीबी डेटा दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो का 52 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें सब्सक्राइबर्स को रोज 1.05जीबी डेटा दिया जा रहा है। जियो और वोडाफोन वाले प्लान की वैलिडिटी में अंतर नहीं है, लेकिन जियो में सब्सक्राइबर्स को रोज केवल 150MB डेटा ही ऑफर किया जा रहा है।

जियो के इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन के मुकाबले काफी कम डेटा दिया जा रहा है, लेकिन इसमें यूजर्स को दूसरे बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं जो वोडाफोन के प्लान में नहीं मिलते। जियो के 52 रुपये वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स तो डेटा के अलावा 7 दिनों के लिए 70 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें यूजर्स को जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।