JEE Advanced Result 2019 घोषित, कार्तिकेय गुप्ता बने टॉपर

1599

नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। आईआईटी रूड़की ने जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना दे दी है। साथ ही लिंक भी जारी किया है। JEE Advanced Result 2019 में कार्तिकेय गुप्ता टॉपर बने हैं। इस बार जेईई एडवांस्ड पेपर-1 और पेपर-2 दोनों मिलाकर कुल 1,61,319 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 38,705 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें से 5356 छात्राएं हैं।

कार्तिकेय गुप्ता महाराष्ट्र के बल्लारपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 372 में से 346 अंक हासिल किए हैं। जेईई एडवांस्ड में टॉपर बने कार्तिकेय गुप्ता को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन में 18वीं रैंक मिली थी। वहीं छात्राओं में तेलंगाना की शबनम सहाय ने टॉप किया है। 372 में से 308 अंक पाकर शबनम ने जनरल मेरिट लिस्ट में 10वीं रैंक हासिल की है।

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल के अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिये भी परिणाम बताए जाएंगे। हालांकि किसी भी अभ्यर्थी को अलग से पोस्ट द्वारा कोई रैंक-कार्ड नहीं भेजा जाएगा। बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन 27 मई 2019 को दो पालियों में किया गया था। आईआईटीज ने ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2019 के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित की थी। करीब 1.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि देश के विभिन्न आईआईटीज में सीटों की संख्या करीब 11279 है।

जोनल टॉपर्स

जोन   टॉपर   रैंक
आईआईटी बॉम्बे गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश 01
आईआईटी दिल्लीहिमांशु गौरव सिंह 02
आईआईटी गुवाहाटी   प्रदीप्ता पराग बोरा 28
आईआईटी कानपुरध्रुव अरोड़ा24
आईआईटी खड़गपुर  गुडीपति अनिकेत29
आईआईटी हैदराबाद  गिल्लेल्ला आकाश रेड्डी04
आईआईटी रूड़कीजयेश सिंगला17

कैटेगरी टॉपर्स

कैटेगरीनामरैंकशहर
जेनरलकार्तिकेय गुप्ता01बल्लारपुर
जेनरलहिमांशु गौरव सिंह02इलाहाबाद
जेनरलअर्चित बूबना03नई दिल्ली
जेनरल-ईडब्ल्यूएसचंद्रशेखर एसएस हेथहाव्या01माधापुर
ओबीसी एनसीएलहिमांशु गौरव सिंह01इलाहाबाद
एससीसंबित बेहरा01भुवनेश्वर
एसटीपीयूष राज01जयपुर
जनरल-पीडब्ल्यूडीसुमित जैन01सतना
जेनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडीदसारी राजेश01गांधीनगर
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडीवेदांत दीपक01नागपुर
एससी-पीडब्ल्यूडीआर्यन कुमार01कानपुर
एसटी-पीडब्ल्यूडीधनंजय सपावत01कोटा

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे अपना परिणाम

  • परिणाम जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको रिजल्ट की लिंक मिलेगी।
  • यहां क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा। इस पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही आपका परिणाम आपके सामने होगा।
  • इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।