iQOO 9 और iQOO 9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
250

नई दिल्ली। आईकू 9 सीरीज (iQOO 9 Series) के दो स्मार्टफोन आईकू 9 (iQOO 9) और आईकू 9 प्रो (iQOO 9 Pro) ने चीनी इलेक्ट्रॉनिक बाजार में दस्तक दे दी है। इसके साथ ही आईकू 9 के बीएमडब्ल्यू एडिशन को भी पेश किया गया है। इन तीनों नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा तीनों स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा से लेकर एचडी डिस्प्ले तक मिलेगा। आइए जानते हैं आईकू 9 सीरीज के हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

iQOO 9 सीरीज की कीमत

  • आईकू 9, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 46,860 रुपये)
  • आईकू 9, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत 4,399 चीनी युआन (करीब 51,550 रुपये)
  • आईकू 9, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, कीमत 4,799 चीनी युआन (करीब 56,240 रुपये)
  • आईकू 9 प्रो, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 58,580 रुपये)
  • आईकू 9 प्रो, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, कीमत 5,499 चीनी युआन (करीब 64,440 रुपये)
  • आईकू 9 प्रो, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, कीमत 5,999 चीनी युआन (करीब 70,310 रुपये)

iQOO 9 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स: आईकू 9 और आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर और 4700 एमएएच की बैटरी मौजूद है। इसके बेस मॉडल की बैटरी 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि यूजर्स को प्रो मॉडल में 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग, 50 वॉट वायरलैस चार्जिंग और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

दोनों डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का जीएन5 कैमरा सेंसर और 16 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। दूसरी तरह बेस मॉडल में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर मिलेगा। वहीं, दोनों हैंडसेट 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं।

आईकू 9 और आईकू 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। हालांकि, प्रो मॉडल 2के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। जबकि बेस मॉडल में फुल एचडी प्लस फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, दोनों फोन्स एंड्रॉइड 12 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।