Honor 8C भारत में आज होगा लॉन्च, कीमत 15,000 के करीब

0
1087

नई दिल्ली। Honor आज यानी 29 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च करेगा। फोन एक Amazon एक्सक्लूसिव फोन है। कुछ ही हफ्ते पहले कंपनी ने 8सी को चीन में पेश किया था। फोन में नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, फेस अनलॉक जैसी कई खूबियां दी गई हैं। चीन में फोन को 4जीबी रैम + 32 जीबी मेमरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी मेमरी वाले दो वेरियंट्स में पेश किया गया था।

कीमत की बात करें तो चीन में फोन के 3जीबी रैम + 32 जीबी मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 1099 चीनी युआन (11,200 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 1399 चीनी युआ (14,200 रुपये) रखी गई थी। माना जा रहा है कि हुवावे का सब ब्रैंड भारत में भी अपने फोन को इसी कीमत के आसपास पेश करेगा। ऐमजॉन के अलावा इसे HiHonor स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

 स्पेसिफिकेशन्स :ऑनर 8सी में 6.26 इंच एचडी+ (1520 × 720 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू होगा। ऑनर 8सी ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2 पर चलेगा। फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट होगा और यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा।

फोटोग्राफी : फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर होगा। आगे की तरफ सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ऑनर 8सी को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी होगी। इसके अलावा हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।