GST परिषद की मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक आज, राहत की उम्मीद

1059

नई दिल्ली। जीएसटी परिषद की मंत्रिस्तरीय दो समितियों की रविवार को बैठक होगी। एक समिति सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) को राहत देने और दूसरी समिति आपदा सेस की संभावना तलाशने पर विचार करने को बनाई गई है। एमएसएमई पर छह सदस्यीय समिति के अध्यक्ष केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला हैं।

बैठक में समिति जीएसटी के तहत एमएसएमई की परेशानियों और पंजीकरण में छूट की सालाना कारोबार की न्यूनतम सीमा बढ़ाने पर विचार करेगी। समिति में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, असम के वित्त मंत्री हिमंत विश्वशर्मा, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, केरल के वित्त मंत्री थॉमस आइजैक और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा लेंगे।

प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत और पुनर्वास आदि कार्यों के लिए आपदा सेस का प्रावधान किए जाने पर विचार के लिए गठित समिति की अध्यक्षता सुशील मोदी कर रहे हैं। इस समिति में असम, केरल और पंजाब के वित्त मंत्रियों के अलावा ओडिशा के वित्त मंत्री शशिभूषण बेहरा, महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटिवार और उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत शामिल हैं।