GST : धोखाधड़ी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वाला गिरफ्तार

1045

नयी दिल्ली। जीएसटी आसूचना महानिदेशालय ने धोखाधड़ी कर फर्जी बिलों के आधार पर 16 करोड़ रुपये से अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘जीएसटी आसूचना महानिदेशालय ने मेसर्स सुशील कुमार मुनीष कुमार, हिसार (हरियाणा) के भागीदार तथा मेसर्स सुशील कुमार मुनीष कुमार एंड कंपनी, अहमदाबाद के नियंत्रक मुनीष कुमार को गिरफ्तार किया है।’’

दोनों कंपनियों ने धोखाधड़ी कर 16 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया। इसके लिये उन्होंने 322 करोड़ रुपये का बिल दिखाया जिसे फर्जी कंपनियों ने जारी किया था। बयान के अनुसार, ‘‘उक्त दोनों कंपनियां उसके बाद धोखाधड़ी कर प्राप्त आईटीसी कुछ प्रमुख सूती धागे की कताई करने वाली इकाइयों को दे देते थे।

वे उस इनपुट टैक्स क्रेडिट का इस्तेमाल माल की आपूर्ति पर जीएसटी देनदारी को चुकाने में करते थे….।’’ कपास उद्योग में फर्जी बिल गिरोह को लेकर अबतक की गयी जांच के दौरान महानिदेशालय ने माल एवं सेवा कर चोरी के मद में 28 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की। मामले की आगे जांच जारी है।