Ford Aspire Facelift भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

0
945

नई दिल्ली।फोर्ड ने नई Aspire फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी नई दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये रखी गई है। पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन आॅप्शंस में अवेलेबल 2018 Aspire को पांच वेरियंट्स, Ambiente, Trend, Trend+, Titanium और Titanium+ में बेचा जाएगा। इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है।

इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलिवरीज आज से शुरू हो जाएंगी। भारत में इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Volkswagen Ameo और Tata Tigor आदि कारों से होगा।

2018 Ford Aspire, प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह दो पेट्रोल और एक डीजल आॅप्शन के साथ आई है। पेट्रोल इंजन नई ड्रैगन सीरीज, 1.2-litre, थ्री सिलिंडर और 1.5 लीटर, थ्री सिलिंडर यूनिट है। वहीं डीजल वेरियंट में 1.5-litre TDCI इंजन होगा। इसे 5 स्पीड मैन्युल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

विजुअली, 2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट में नया फेस है जो कि हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल को सपोर्ट करता है। इसमें रिवाइज्ड हेडलैम्प्स क्लस्टर दिया गया है। फ्रंट बंपर भी नया है और इसमें हैंडलबार मुस्टास जैसा ब्लैक कलर डिजाइन एलिमेंट है। एस्पायर फेसलिफ्ट में नए मल्टी स्पोक अलॉय वील्ज, अपडेटेड ORVMs हैं। रियर सेक्शन में देखें तो इसमें रिवाइज्ड टेललैम्प्स हैं।

नई Aspire का कैबिन ब्लैक ड्यूल टोन से लैस है। इसमें फ्रंट सीटों को अपडेट किया गया है। डैशबोर्ड को नए इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया गया है जो कि देखने में इकोस्पोर्ट और फ्रीस्टाइल जैसा है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम में 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो कि फोर्ड की इन कार कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। कार में एयरकॉन वेंट्स के साथ ही इल्यूमिनेटेड यूएसबी सॉकेट, आॅटो क्लाइमेट कंट्रोल और स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है।