नई दिल्ली। दिल्ली लारेंस रोड पर आज 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। राजस्थान की जयपुर मंडी में आज 25 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के साथ भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गये। जबकि भरतपुर मंडी में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिली।
इस गिरावट के साथ भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल पर रह गये। उत्तर प्रदेश की सलौनी प्लांट सरसों ने आज घटाकर भाव खोले और शाम को क्लोजिंग में 25 रूपये बढ़ा दिए।शमशाबाद भाव 5925 रुपए दिग्नेर भाव 5925 रुपये, कोटा भाव 5860 रुपए, अलवर भाव 5825 रुपए, मुरैना 5905 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिले।
हरियाणा की चरखी दादरी मंडी में 50 रूपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। भाव 5350 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। मध्य प्रदेश की मुरैना मंडी में आज 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली। इसके साथ भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गये।