Ducati Multistrada 950 S GP White भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
721

नई दिल्ली। इटली की मशहूर प्रीमियम बाइक बनाने वाली  वाहन निर्माता कंपनी Ducati (डुकाटी) ने Multistrada 950 S मोटरसाइकिल को GP White कलर स्कीम में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस बाइक की कीमत का एलान किया है। Ducati Multistrada 950 S बाइक का टॉप-स्पेक मॉडल है और इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की खास बातें। 

कलर स्कीम: Multistrada 950 S बाइक के नए GP White कलर थीम के अलावा इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता है। नई जीपी व्हाइट कलर स्कीम के अलावा Ducati Multistrada 950 S बाइक भारतीय बाजार में पहले की तरह क्लासिक डुकाटी रेड कलर में मिलना जारी रहेगी। 

इंजन और पावर: Multistrada 950 S बाइक में पहले की तरह 937 cc L-ट्विन  लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9,000 rpm पर 111 bhp का अधिकतम पावर और 7,750 rpm पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इस इंजन में क्विक शिफ्टर भी दिया गया है। Multistrada 950 S बाइक का कुल वजन (कर्ब वेट) 230 किलोग्राम है। 

शानदार फीचर्स: Multistrada 950 S बाइक का टॉप-स्पेक मॉडल है इसमें कई शानदार इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में डुकाटी क्विक शिफ्ट अप एंड डाउन (DQS), डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ फुल LED हेडलाइट, क्रूज कंट्रोल, 5-इंच का फुल कलर TFT डिस्प्ले, डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन Evo (DSS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, हैंड्स फ्री सिस्टम, बैकलिट हैंडलबार कंट्रोल्स और Bosch के कॉर्नरिंग एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

राइडिंग मोड्स: Multistrada 950 S बाइक में कई और बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल में चार राइडिंग मोड्स – स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंड्यूरो दिए जाते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को बाइक में स्पोक व्हील्स और एलॉय व्हील्स के बीच चुनने का विकल्प भी दिया जाता है। 

कीमत और मुकाबला: डुकाटी ने Multistrada 950 रेंज की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये तय की है। भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में Multistrada 950 S बाइक का मुकाबला Triumph Tiger 900 GT और BMW F 900 XR जैसी मोटरसाइकिल से है।