DA: केंद्रीय कर्मचारियों का आज बढ़ सकता है डीए, मंत्रिमंडल की बैठक में होगा फैसला

0
156

नई दिल्ली। Central Employees DA : आज होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सरकार इन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है। अगर केंद्र सरकार आज डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।

आपको बता दें कि अगर यह बढ़ोतरी होती है तो यह 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी होगी और इससे नवंबर महीने के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी, साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि का बकाया भी मिलेगा। अगर डीए में बढ़ोतरी में एलान होता है तो इससे 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की संभावना है।

डीए के बाद कितना बढ़ सकता है वेतन
आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होती है। इस 18,000 रुपये पर वर्तमान के हिसाब से 42 प्रतिशत का डीए जोड़ा जाता है जो 7,560 रुपये होता है। अगर इस डीए को आज सरकार 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत तक करती है तो कर्मचारियों की सैलरी की मंथली डीए बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। वहीं अगर सबसे अधिक बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है उनका डीए वर्तमान में 42 प्रतिशत के आधार पर 23,898 है जो इस मंजूरी के बाद बढ़कर 26,174 रुपये हो जाएगा।