CUET 2022 Result: सीयूईटी यूजी का परिणाम आज रात 10 बजे तक, ऐसे करें चेक

0
183

नई दिल्ली। एनटीए आज रात 10 बजे तक सीयूईटी यूजी का परिणाम (CUET 2022) जारी कर देगा। यूजीसी चेयरमैन ने कहा है कि 10 बजे तक परिणाम जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल थे वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। छात्र ध्यान दें कि अपना परिणाम चेक करने के लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। साथ ही फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा।

इन आसान स्टेप्स की मदद से करें चेक

  1. रिजल्ट के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  2. उसके बाद दूसरे चरण में इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अब एक पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. रिजल्ट चेक करने के बाद अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एनटीए (NTA) ने जुलाई-अगस्त 2022 में सीयूईटी यूजी की परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था। CUET परीक्षा में सभी छह फेज के लिए देश भर में 60% उपस्थिति दर्ज की गई। एंट्रेंस परीक्षा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए है। रिजल्ट से पहले एनटीए ने आंसर की जारी की थी और छात्रों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का अवसर भी दिया था।